हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने आज सिरसा आवास पर कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी, उनको मौके पर ही हल किया, उनके साथ बिजली निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (एसई) भी थे, जिनको बिजली संबंधी शिकायतों को तुरंत निपटान के लिए निर्देश दिए, इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि अगला चुनाव रानियां से लड़ेंगे, उनके सामने कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं है, प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी, उन्होंने कहा कि हरियाणा में 29 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शंखनाद करने के लिए पंचकूला आएंगे, वहां सभी मंत्री, विधायक और हलके के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
Ranjit Choutala का ऐलान| Rania में Congress का उम्मीदवार नहीं| BJP जीतेगी चुनाव| Sirsa Election2024|
parmod kumar