सिरसा जिले के गांव जमाल में जलघर की टैंकी पर चढ़े आज छठा दिन है, अधिकारी कह रहे है कि गांव में पूरा पानी मिल रहा है जबकि जल टैंक में सिर्फ दो दिन का पानी है, दो दिन बाद नहर बंद हो जाएगी, ऐसे में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, गांव के सरपंच ओमप्रकाश डूडी का कहना है कि पानी का स्थायी समाधान होना चाहिए, टेल पर पानी पूरा होना चाहिए, अभय चौटाला आज शाम को आएंगे, हमारे प्रतिनिधि आवाज उठाएंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
जमाल के सरपंच का ऐलान| अभय चौटाला करेंगे ये काम| पानी मिलेगा तो उतरेंगे| Jamal| Sirsa| Kisan|
lalita soni