पंजाब में आम आदमी पार्टी का एक और बड़ा दांव, रोजगार को लेकर बनाई ये प्लानिंग?

Parmod Kumar

0
636

पंजाब विधानसभा के दिन जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं वैसे-वैसे पंजाब की सियासी गलियारों में सरगर्मियां बढ़ गई है। सभी सियासी पार्टी अपने लोक लुभावने वादे से सत्ता पर क़ाबिज़ होना चाह रही हैं। इसी कड़ी में लुधियाना में आम आदमी पार्टी विधानसभा उतरी के ब्लाक और वार्ड अध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल की तरफ से किए जाने वाले जनहित के कार्यों की दी गई गांरटियों को घर-घर तक पंहुचाने के लिए कहा गया। इसकी ज़िम्मेदारी संगठन के विधानसभा, ब्लाक और वार्ड स्तर पर कार्यरत अध्यक्षों को सौंपी गई। सभी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की तरफ से किए जाने वाले कार्यो की जानकारी हर घर में पंहुचाएंगे।

घर-घर पहुंचेगी गारंटी घोषणा

उत्तरी विधानसभा प्रभारी चौधरी मदन लाल बग्गा की अध्यक्षता में सलेम टाबरी स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश गोयल और ऑबजर्वर इमरान बतौर मुख्यतिथि बैठक में शामिल हुए। बैठक में चौधरी मदन लाल बग्गा ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए पुरज़ोर मेहनत करने को कहा, वहीं उन्होंने पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल की तरफ से दी गई गांरटियों को घर-घर तक पंहुचाने पर भी ज़ोर। इस काम के लिए संगठन के विधानसभा, ब्लॉक और वार्ड स्तर पर कार्यरत अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई । इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा इंचार्ज के कार्यकाल में संगठन की बेहतरी के लिए किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया। वहीं जिला अध्यक्ष सुरेश गोयल और ऑबजर्वर इमरान ने कहा चौधरी मदन लाल बग्गा के नेतृत्व में पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता के हौंसले बुलंद हुए हैं, संगठन मज़बूत होकर उभर रहा है।

‘सत्ता के लालच में चुनाव नहीं लड़ती AAP’

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी सत्ता के लालच में नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए चुनाव लड़ती है। किसान एक वर्ष से कृषि कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहा है। आम आदमी पार्टी पहले भी किसानों के साथ थी और अब किसानों के साथ खड़ी है। प्रदेश में न तो जनता के लिए बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधा है ओर न ही सुरक्षा की व्यवस्था है। महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में आप पार्टी की सरकार बनी है, तभी से दिल्ली में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है। बच्चों को बेहतर निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है, इसके अलावा दिल्ली वासियों को 24 घंटे बिजली और निशुल्क पानी की सुविधा दी जा रही है। यहीं नहीं सुरक्षा के लिहाज से पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है ओर बसों में भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला मार्शल तैनात किए गए हैं।

पंजाब को देंगे बेहतर भविष्य

दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पंजाब की सियासत पर कहा कि पंजाब की जनता विकास चाहती है लेकिन अकालियों और कांग्रेस ने पंजाब को तमाशा बना दिया है। आम आदमी पार्टी पंजाब को बेहतर भविष्य देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता को ऐसा चेहरा देंगे की वह ख़ुद पर गर्व महसूस करेगी। पंजाब की जनता कहेगी कि एक काम करने वाली सरकार और गर्व करने वाला मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी ने दिया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की तर्ज़ पर पंजाब का भी विकास किया जाएगा। आम आदमी पार्टी दिल्ली की तरह की पंजाब में अच्छे स्कूल और सस्ती बिजली दिलाएगी।

AAP देगी रोज़गार

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जनता वोट भी बैसिक ज़रूरतों पर देती है। पंजाब की जनता ने इस बार आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रोज़गार के कार्ड बांटे थे लेकिन रोजगार नहीं दिया। आम आदमी पार्टी उन्हीं के कार्ड पर रोजगार देगी। उन्होंने कहा कि जनता के टैक्स के पैसे से ही जनता को बिजली और पानी मुफ़्त देंगे। बाकी सियासी पार्टियों की तरह टैक्स के पैसे चोरी नहीं करेंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मंत्रियों के घर में फ्री बिजली चले और आम आदमी को पैसे देने पड़ें यह कैसे जायज़ है। टैक्स आम आदमी दे रहा है तो बिजली भी उसे ही मुफ़्त में मिलनी चाहिए।