जेजेपी को एक और लगा बड़ा झटका लगा है। रतिया हल्के से जेजेपी पार्टी की प्रदेश महिला सचिव ममता कटारिया ने भी जेजेपी पार्टी छोड़ने की पुष्टि की है। ममता कटारिया जल्द ही जेजेपी पार्टी को अपना इस्तीफा देगी। ममता कटारिया ने कहा कि अभी यह फैसला नहीं लिया कि किस पार्टी में जाऊंगी, जल्दी ही फैसला लूंगी।
JJP को एक और झटका, रतिया से इस प्रमुख चेहरे ने भी पार्टी को अलविदा कहने का लिया फैसला
Parmod Kumar


















































