हरियाणा का एक और IAS गिरफ्तार, महिला से 3 लाख रुपये ले रहा था जयवीर आर्य…जानें क्या है पूरा मामला

lalita soni

0
78

 

another ias from haryana arrested

हरियाणा में आईएएस (IAS) विजय दहिया के बाद अब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और आईएएस अधिकारी को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

 हरियाणा में आईएएस (IAS) विजय दहिया के बाद अब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और आईएएस अधिकारी को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन (HWHC) के MD आईएएस (IAS) जयवीर आर्य को पंचकूला से ACB ने काबू किया है। एमडी ने एक महिला मैनेजर से ट्रांसफर के लिए ये रिश्वत ली थी। इस मामले में बिचौलिए की भूमिका विभाग के एक जिला प्रबंधक (DM) ने निभाई थी। एमडी के पास रिश्वत की रकम पहुंचाने पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीबी मामले की जांच में लगी है।

वेयर हाउसिंग में जिला प्रबंधक (DM) पद पर तैनात महिला रिंकू हुड्डा से तैनाती के बदले आईएएस ने रिश्वत मांगी थी। इस पर उसके पति ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो में दी। इस पूरे मामले में बिचौलिए की भूमिका अंबाला में तैनात जिला प्रबंधक संदीप कर रहे थे। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सबसे पहले संदीप को हिरासत में लिया। इसके बाद में संदीप से फोन कराकर एमडी जयवीर से संपर्क किया गया। इसके बाद में संदीप ने एमडी को बताया कि आपने जो डिमांड की थी, वह सामान आ गया है। एमडी और संदीप के बीच हुई बातचीत के आधार पर ही ब्यूरो की टीम ने रुपए लेते हुए एमडी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बताया गया कि इस मामले में 5 लाख रुपए रिश्वत की डिमांड की गई थी, लेकिन 3 लाख रुपए की रकम के साथ आरोपी आईएएस को गिरफ्तार किया गया है।