हरियाणा में एक और INLD नेता की हत्या, शव को दिल्ली ले जाकर जलाने के कोशिश, पास में मिले 500 के जले हुए नोट

parmodkumar

0
20

सोनीपत: हरियाणा में आईएनएलडी के एक और नेता की हत्या का मामला सामने आया है। इस बार सोनीपत हलके के युवा अध्यक्ष की बेरहमी से हत्या हुई है। मृतक की पहचान गांव नाहरी सोनीपत हरियाणा निवासी भूपेंद्र उर्फ बिनु के रूप में हुई है। आईएनएलडी ने पिछले साल उसे राई विधानसभा क्षेत्र का युवा हलका अध्यक्ष नियुक्त किया था। हत्यारों ने पहचान मिटाने के लिए हत्या करने के बाद शव को दिल्ली ले जाकर जलाने की कोशिश की। पुलिस को शव के पास जले हुए नोट भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने शव में कब्जे को लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शव के पास मिले 500 के जले हुए नोट
जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी की देर रात नरेला थाना पुलिस को लामपुर स्थित एक खेत में शव पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। खेत में बने एक बाड़ वाले घर में एक पुरुष का अधजला शव मिला। मृतक के सिर से खून निकल रहा था। बगल में पैसा और मृतक का फोन भी मिला। जांच करने पर मृतक की पहचान गांव नाहरी सोनीपत हरियाणा निवासी 38 साल के भूपेंद्र उर्फ बिनु के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद शव को दिल्ली के एक फॉर्म हाउस में ले जाकर जलाने की कोशिश की गई। मौके से 500–500 के जले हुए नोट, एक सोने का कड़ा और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। दिल्ली पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

मृतक के भाई ने क्या बताया
मृतक अपने भाई मनोज के साथ सोनीपत में दक्ष प्रॉपर्टी नाम से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। मृतक के भाई प्रवीण कुमार ने बताया कि 1 तारीख की शाम भूपेंद्र दहिया उर्फ बिनु घर से किसी को पैसे देने के लिए निकला था। वह घर से करीब 10 लाख रुपए नकद लेकर निकले थे। 6 बजे तक उसका फोन लग रहा था, लेकिन उसके बाद उसका फोन बंद आ रहा था।