अनुपम खेर ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का किया खुलासा जानिये :

Parmod Kumar

0
168

Anupam Kher Real Life Story: बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर  (Anupam Kher) फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम है जो पिछले 4 दशकों से लोगों को अपनी एक्टिंग से एंटरटेन कर रहे हैं. आपको बता दें कि अपने शानदार करियर में अनुपम 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. न तो उनके पास पैसों की कमी है न काम की लेकिन आज भी 67 साल के एक्टर अनुपम खेर  (Anupam Kher) मुंबई में किराये के घर में रहते हैं. उन्होंने सिर्फ एक ही प्रॉपर्टी खरीदी है वो भी अपनी मां के लिए और इस बात का खुलासा खुद अनुपम ने ही किया है.

 मां के लिए खरीदा घर

अनुपम खेर ने अने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने सिर्फ एक ही प्रोपर्टी खरीदी है और वो भी शिमला में अपनी मां दुलारी खेर के लिए. हालांकि, सालों बाद एक वीडियो के जरिए अनुपम खेर ने इसके पीछे की वजह बताई और कहा- ‘हम भारतीयों की हमेशा से एक इच्छा होती है कि जहां पैदा हुए, पले-बढ़े वहां खुद का घर जरूर होना चाहिए. मरे पिता शिमला में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में क्लर्क थे. मैं वहीं पैदा हुआ हूं. हम अपनी पूरी जिंदगी वहां सरकारी क्वाटर में, किराए के घर में रहे. यही कारण है कि मैं यहां पर घर नहीं ले सका. मैंने आज शिमला में ही एक छोटा सा घर खरीदा है जिसे मैं अपनी मां को देना चाहता हूं.’