भारत ने इस साल जापान में हुए टोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन किया था. दोनों खेलों में भारत ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. ओलिंपिक में भारत ने सात पदक अपने नाम किए थे और पैरालिंपिक में कुल 19 पदक जीतकर इतिहास रचा था. खिलाड़ियों को उनके इस प्रदर्शन का लगातार इनाम मिल रहा है. खेलों के बाद पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई. खिलाड़ियों को सम्मानित करने सिलसिला अभी भी जारी है. महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, गोलकीपर सविता पूनिया, पैरालम्पिक पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलू और शरद कुमार को टोक्यो खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण ने समय से पहले पदोन्नति देने का फैसला किया है .
साई की नियामक ईकाई की मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया . इसके अलावा टोक्यो ओलिंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली पुरूष टीम के कोच पीयूष दुबे को भी पदोन्नति दी गई है. इसके अलावा साई ने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त दिवंगत मुक्केबाज डिंको सिंह के परिवार को एकमुश्त अनुदान के तौर पर छह लाख 87 हजार रूपए देने का फैसला भी किया गया . डिंको का 42 वर्ष की उम्र में इस साल जून में लीवर के कैंसर के कारण निधन हो गया था .साई ने कहा ,‘‘ दिवंगत डिंको सिंह के भारतीय खेलों में योगदान को देखते हुए उनके परिवार को एकमुश्त अनुदान के तौर पर 6.87 लाख रूपए देने का फैसला किया गया है.’’
मिली ये जिम्मेदारी
सविता को सहायक कोच से कोच बनाने का फैसला किया गया है. रानी और दुबे को सीनियर कोच बनाया गया है. रानी और सविता ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला टीम की सदस्य थी. मरियप्पन ने टोक्यो पैरालिंपिक में ऊंची कूद में रजत पदक जीता था. उन्हें सीनियर कोच से मुख्य कोच बना दिया गया है. वहीं सहायक कोच रहे शरद को कोच बना दिया गया. खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया ,‘‘ टोक्यो ओलिंपियनों और पैरालम्पियनों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए साई की नियामक ईकाई की 55वीं बैठक में साई कोच रानी रामपाल, सविता, मरियप्पन थंगावेलू , शरद कुमार और पीयूष दुबे को पदोन्नति देने का फैसला लिया गया है.’’
अन्य फैसले
अन्य फैसलों में 2024 और 2028 ओलिंपिक को ध्यान में रखकर साइ और टारगेट ओलिंपिक पोडियम ( टॉप्स) योजना सचिवालय के संवर्ग पुनर्गठन का भी फैसला लिया गया ताकि खिलाड़ियों के लिए सहायता तंत्र मजबूत हो सके. साई ने वैज्ञानिक सहायक स्टाफ के 300 अतिरिक्त पदों पर भी नियुक्ति को मंजूरी दे दी जिनमें हाई परफार्मेंस विश्लेषक ( 138), हाई परफॉर्मेंस निदेशक (23) , खेल चिकित्सा डॉक्टर ( 23 ), फिजियोथेरेपिस्ट ( 93) और मालिशिये ( 104 ) शामिल हैं.