रविवार को पीजीटी संस्कृत की नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थी हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर से मिले।
इन्होंने उन्होंने मंत्री को ज्ञापन देकर बताया कि पीजीटी संस्कृत की भर्ती का विज्ञापन जून, 2015 में निकला था। शिक्षा शास्त्री की योग्यता को लेकर यह भर्ती लगभग 8 वर्ष से न्यायालय में विचाराधीन है।
अभ्यर्थी सुनील कुमार, कमलकांत आदि ने बताया कि अब सुप्रीम कोर्ट ने 17-10- 2023 को एक अंतरिम आदेश पारित कर सरकार को कहा है कि शिक्षा शास्त्री की योग्यता को मान्य करते हुए 8 सप्ताह के अंदर में शिक्षा शास्त्री योग्यता धारक उम्मीदवारों की संयुक्त मेरिट सूची बनाकर इन्हें नियुक्ति दे दी जाए ताकि स्कूलों में पीजीटी संस्कृत के खाली पद भरे जा सकें। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी लिखा कि इस आदेश की अनुपालना का एफिडेविट भी 8 सप्ताह के अंदर कोर्ट में दिया जाए। शिक्षा मंत्री को अभ्यर्थियों ने बताया कि कोर्ट के आदेश को एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन अभी तक मेरिट सूची जारी नहीं हुई है। अभ्यर्थियों ने बताया कि शिक्षा मंत्री उनकी बात गंभीरता से सुनी।
उन्होंने जल्द ही नियुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संजीव, सुमित शर्मा, दीनानाथ, मीनाक्षी, सोमपाल, सुरेंद्र चोपड़ा, टिंकू रानी, बलराज, पुरुषोत्तम आदि अभ्यर्थी भी मौजूद रहे।