आपकी सोच से सस्ता होगा ऐपल का फोल्डेबल फोन! सैमसंग-गूगल और वीवो के फोल्‍ड भी जाएंगे हांफ

parmodkumar

0
9

बेसब्री से ऐपल के फोल्डेबल फोन का इंतजार किया जा रहा है। आए दिन इसी जुड़ी खबरें आती रहती हैं। ऐपल के आईफोन पहले ही प्रीमियम रेंज में आते हैं। ऐसे में फोल्डेबल फोन की कीमत को लेकर काफी बज बना हुआ है। हालांकि, लेटेस्ट खबर के अनुसार कंपनी के फोल्डेबल फोन को लोगों की सोच से काफी सस्ता होने वाला है। जाने माने विश्लेषकों ने बताया है कि फोन के हिंज (कब्जे) की लागत कम होगी। इस कारण फोन किफायती होगा।यह फोन 2026 में आईफोन 18 सीरीज के साथ लॉन्च हो सकता है। पूरी खबर के लिए नीचे पढ़ें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जाने-माने विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार, ऐपल के आने वाले फोल्डेबल आईफोन के हिंज की औसत बिक्री कीमत (ASP) बड़े पैमाने पर प्रोडक्ट के दौरान $70 से $80 (लगभग 7,000 रुपये से 8,000 रुपये) के बीच हो सकती है। यह पहले लगाए जा रहे अनुमान से काफी कम है। पहले अनुमान लगाए जा रहे थे कि हिंज की औसतन कीमत $100–$120 (8,000 रुपये से 10,000 रुपये) प्रति यूनिट होगी।

कुओ ने हिंज की कीमत में आने वाली कमी का कारण भी बताया है। उन्होंने अनुसार, यह कमी ऐपल के सप्लाई पार्टनर्स द्वारा किए गए डिजाइन में सुधार और निर्माण प्रक्रियाओं को बेहतर बनाना है। हिंज की कीमत में कीम का कारण सस्ता कच्चा माल नहीं है। इससे ऐपल या तो फोल्डेबल फोन पर अपना मुनाफा बढ़ाएगा या फिर फोन की कीमत कम करेक ग्राहकों को राहत देगा। अगर ऐसा तो यह फोल्डेबल आईफोन बाजार में मौजूद दूसरे फोल्डेबल फोन की तुलना में ज्यादा किफायती हो जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के लिए फॉक्सकॉन (Foxconn) और ताइवानी निर्माता शिन जू शिंग (Shin Zu Shing – SZS) ने मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है। यह ज्वाइंट वेंचर खास तौर पर फोल्डेबल हिंज बनाने के लिए काम करेगा। फॉक्सकॉन की इसमें थोड़ी ज्यादा हिस्सेदारी होगी। कुओ ने यह भी बताया कि 2027 के बाद Luxshare-ICT भी एक अतिरिक्त सप्लायर के तौर पर जुड़ सकता है, जिससे लागत और भी कम हो सकती है।
इस फोल्डेबल आईफोन को आईफोन 18 फोल्ड के नाम से लाया जा सकता है। इस डिवाइस में 7.8 इंच की इंटरनल स्क्रीन और 5.5 इंच की बाहरी स्क्रीन मिल सकती है। इस हैंडसेट में टाइटेनियम और एल्यूमीनियम का एक हाइब्रिड फ्रेम इस्तेमाल होने की उम्मीद है। यह फ्रेम इसे मजबूत बनाने के साथ-साथ हल्का भी रखेगा। जब यह फोन मुड़ा होगा तो इसकी मोटाई 9.2mm और जब खुला होगा तो 4.6mm हो सकती है। इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत लगभग $1,999 (लगभग 1.74 लाख रुपये) के आसपास हो सकती है।