इस काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन महाराष्ट्र में सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, विश्वविद्यालय प्रबंधित संस्थानों, विश्वविद्यालय प्रबंधित विभागों और गैर-सहायता प्राप्त निजी व्यावसायिक शैक्षणिक संस्थानों में एमबीए, एमएमएस कार्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के साथ-साथ सिडेनहैम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, रिसर्च एंड एंटरप्रेन्योरशिप एजुकेशन, मुंबई में पीजीडीएम में प्रवेश के लिए किया जाता है।
आपको बता दें की CET सेल ने MAH MBA काउंसलिंग शेड्यूल 2024 की भी घोषणा कर दी है। शेड्यूल के मुताबिक MAH MBA CAP 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2024 है। इस काउंसलिंग में ऑनलाइन पंजीकरण, दस्तावेजों की स्कैनिंग और अपलोडिंग, दस्तावेजों का ई-सत्यापन, विकल्प भरना और विकल्पों की पुष्टि, सीट स्वीकृति, सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान और संस्थानों को रिपोर्ट करना शामिल है।