TET के लिए एप्लिकेशन शुरू, 8 विषयों के लिए होंगे एग्जाम, टीचर बनने पर 35000 से शुरू होगी सैलरी

Parmod Kumar

0
145

एजुकेशन फील्ड में काम करने की चाह रखने वाले लोगों के लिए बेहतरीन मौका आया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। HP TET के तहत 8 विषयों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसमें JBT, TGT (ARTS/ MEDICAL/ NON-MEDICAL), LANGUAGE TEACHER, SHASTRI, PUNJABI, URDU शामिल हैं। इसके लिए परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई से 13 अगस्त, 2022 तक होगी। शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) की डेटशीट पहले ही जारी कर दी है। इसके अलावा कैंडिडेट ‘क’ श्रेणी व उप श्रेणी में ऑनलाइन करेक्शन करने की अनुमति नहीं होगी। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपये, एससी-एसटी, ओबीसी, पीएचएच के अभ्यर्थियों के लिए फीस 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन एप्लीकेशन में पेमेंट गेटवे लिंक पर क्लिक करने के बाद डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से शुल्क जमा करवाना होगा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 24 जुलाई को सुबह के समय जेबीटी और दूसरे सत्र में शास्त्री विषय की परीक्षा होगी।