तुड़ी पर हरियाणा-राजस्थान में तकरार, रिश्तों में खटास, धारा 144 भी लागू

Parmod Kumar

0
459

तुड़ी यानी पशुओं के सूखे चारे का भी संकट गहरा सकता है, इसको लेकर सिरसा के डीसी अजय तोमर ने धारा 144 लागू कर दी है, प्रशासन ने राजस्थान में तुड़ी के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है, अब राजस्थान के गौशाला संचालक सिरसा के डीसी से मिलने के लिए पहुंचे, कहा कि अगर तुड़ी नहीं आने दी तो वे गोशालाओं का गोवंश छोड़ देंगे, ऐसे में गोवंश भूखा है, इसलिए उनके लिए तुड़ी जाने दी जाये, यहां बता दें कि इस बार गेहूं की फसल का झाड़ कम हुआ है वहीं तुड़ी भी कम हो रही है, जिससे पशुओं के लिए सूखे चारे का सकता खड़ा हो सकता है, किसान अपनी तुड़ी तैयार करके रख रहे हैं, तुड़ी पर भी मंहगाई की मार पड़ रही है, इस बार तुड़ी के रेट 760 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है, ऐसे में गौशालाओं में जो तुड़ी हरियाणा से राजस्थान में जाती थी वो अब नहीं जाने दी जा रही जिससे राजस्थान के गौशालाओं के प्रतिनिधि भी परेशान है, क्योंकि राजस्थान में तुड़ी हमेशा से ही हरियाणा और पंजाब से सप्लाई होती रही है, इस बार हरियाणा में संकट न खड़ा हो जाये, इसलिए सरकार की हिदायतों पर प्रशासन ने धारा 144 लागू करके फक्ट्री और ईंट भट्ठों में तुड़ी के प्रयोग पर रोक लगा दी है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह