हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर आज इनेलो सुप्रीमो ने प्रत्याशी के तोर पर अभय सिंह चौटाला के नाम का ऐलान कर दिया है, अर्जुन चौटाला का बेबाक इंटरव्यू, पवन बेनीवाल गप मार रहा है, पवन बेनीवाल कौन होते हैं? ये बात करने वाले, आज ऐलनाबाद में कही पानी से फसले डूब रही है, कहीं किसानों को पानी नहीं मिल रहा है, कहाँ है सरकार? देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह















































