अर्जुन चौटाला की सगाई में पहुंचे खास मेहमान, ओमप्रकाश चौटाला के भाई चौधरी रणजीत सिंह भी कार्यक्रम में शामिल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल सहित इनेलो के बड़े नेता, चौधरी देवीलाल की ससुराल से भी पहुंचे रिश्तेदार
दी सड़कनामा से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट:
हरियाणा की राजनीती में सबसे खास चौधरी देवीलाल परिवार में आज का दिन खुशियों भरा है, चौधरी देवीलाल के गांव तेजाखेड़ा में बने फार्म हाउस में आज हरियाणा के कई बार मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला के पोते अर्जुन चौटाला की सगाई हो गयी है, इस खास कार्यक्रम में पुरे हरियाणा के अलावा पंजाब और राजस्थान से भी खास मेहमान पहुंचे हैं, बता दें की अर्जुन चौटाला की सगाई यमुनानगर से इनेलो के विधायक रहे दिलबाग सिंह की बेटी जस्मीन कौर से हुई है. जस्मीन फिलहाल एमबीबीएस की पढ़ाई मुलाना कॉलेज से कर रही है, हालाँकि अर्जुन चौटाला, बड़े भाई कर्ण चौटाला से पहले घोड़ी चढ़ेंगे क्योंकि कर्ण से पहले ही अर्जुन का रिश्ता चौटाला परिवार ने तय किया है, इस रिश्ते से सभी लोग खुश नजर आ रहे हैं, बताया जा रहा हैं की पूर्व विधायक दिलबाग सिंह का परिवार तीन पीड़ियों से इनेलो से जुड़ा रहा है, उनके दादा भी चौधरी देवीलाल के समय से इस परिवार से जुड़े रहे हैं,
इसी को लेकर ही अभय सिंह चौटाला ने अपने बेटे अर्जुन का रिश्ता इस परिवार में किया है, आज टिका यानि सगाई की रश्म तेजाखेड़ा फार्म हाउस में निभाई गयी, इस कार्यक्रम को लेकर ओमप्रकाश चौटाला को भी तिहाड़ जेल से एक सप्ताह की परोल मिली है, चौटाला साहब कल देर शाम को तेजाखेड़ा फार्म हाउस में पहुँच गए थे, आज गुरूवार को सगाई कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, इनेलो से अशोक अरोड़ा, रामपाल माजरा सहित बड़े नेता भी पहुंचे, इसके अलावा ओमप्रकाश चौटाला के भाई चौधरी रणजीत सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए तो चौधरी देवीलाल की ससुराल राजस्थान के गांव रामसरा से भी खास मेहमान पहुंचे, वहीं चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के खास रिश्तेदार राजस्थान के पंचकोसी और मटोरिया फॅमिली से भी कई रिश्तेदारों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया
अजय चौटाला के परिवार को नहीं निमंत्रण
सूत्रों की मानें तो इनेलो से जेजेपी पार्टी का गठन करने वाले चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के बड़े बेटे अजय सिंह चौटाला के परिवार को अर्जुन चौटाला की सगाई का निमंत्रण नहीं मिला है, क्योंकि राजनितिक रिश्ते अलग-अलग होने के कारण अभय सिंह चौटाला ने जींद उपचुनाव में ओमप्रकाश चौटाला के बीमार होने के बावजूद तिहाड़ में जाने और रातों रात जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई से नाराज हुए अभय सिंह चौटाला ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पारिवारिक रिश्ते भी खत्म करने की बात कही थी. अभय चौटाला ने आरोप लगाया था की दिल्ली की केजरीवाल सरकार से मिलकर खुद दुष्यंत और दिग्गविजय चौटाला ने जींद उपचुनाव में प्रचार करने के लिए चौटाला साहब को आने से रोका है, इसलिए वे उनसे पारिवारिक रिश्ते भी ख़त्म करते हैं. वहीं, चौधरी देवीलाल के बेटे प्रताप सिंह चौटाला और चौधरी रणजीत सिंह का परिवार आज इस पारिवारिक कार्यक्रम की खुशियों में शामिल हुआ, क्योंकि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के जेल जाने के बाद प्रताप सिंह चौटाला ने स्पष्ट कहा था की इस घड़ी में वे अपने भाई के परिवार के साथ हैं. और वे अपने बेटे रवि चौटाला और बहु सुनैना चौटाला को इनेलो में शामिल करवा गए थे, आज भी रवि चौटाला और सुनैना चौटाला परिवार के साथ खड़े हैं|attachment