हरियाणा स्टेट विजिलेंस करनाल की टीम ने करनाल के सेक्टर-32,33 थाना परिसर में महिला एएसआई को दुष्कर्म की धारा हटाने के एवज में चार लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला एएसआई सरिता को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोप है कि मामले में आठ लाख रुपये मांगे गए थे, जिसमें से पांच लाख डीएसपी और दो लाख रुपये एसएचओ को देने थे, जिसकी जांच की जा रही है। शिकायतकर्ता ने बताया था कि जुंडला चौकी क्षेत्र निवासी उसके भांजे की शादी तरावड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में नवंबर 2020 में हुई थी। उन दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई तो उसके भांजे की पत्नी ने सेक्टर-32,33 थाने में शिकायत दी थी, जिसमें पति, सास, ससुर और जेठ पर दहेज मांगने, मारपीट करने, जबरन गर्भपात, जाने से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। साथ ही सास और जेठ पर दुष्कर्म के प्रयास का भी आरोप था। मामले में परिजन पहले एसपी से मिले और आरोपों को मनगढ़ंत बताया। एसपी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा भी दिया। फिर वह डीएसपी से मिले तो कहा गया कि आप आईओ से मिलो। जब वे इस मामले की जांच अधिकारी एएसआई सरिता से सेक्टर-32,33 थाने में मिले तो दुष्कर्म की धारा हटाने के लिए खर्चा पानी देने की मांग की गई। जब उन्होंने पूछा की कितना खर्चा पानी लगेगा तो आरोपी एएसआई ने दस लाख रुपये की मांग की। इसके बाद आठ लाख रुपये में उनकी बात तय हुई। इसमें दो किस्त में रुपये देने की बात कही गई। एएसआई सरिता ने यह भी कहा कि इन आठ लाख रुपयों में से पांच लाख डीएसपी और दो लाख रुपये एसएचओ को देने पड़ेंगे। एक लाख रुपये ही उसके पास आएगा। परिजन का कहना है कि इस बात को उन्होंने रिकॉर्ड कर लिया और फिर विजिलेंस में शिकायत दी। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर एएसआई सरिता को रंगे हाथों चार लाख रुपये के साथ पकड़ लिया।
दुष्कर्म की धारा हटाने के एवज में चार लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Parmod Kumar