यमुनानगर में जहरीली शराब प्रकरण में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। प्रतिदिन नए-नए नाम सामने आ रहे हैं। पहले इस मामले में 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। आज तीन और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सुशील, अमरनाथ और विशाल गोलनी शामिल हैं। जिन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। अब तक 17 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जहरीली शराब कांड के मामले में आज पुलिस मोनू राणा को भी प्रोडक्शन वारंट लेकर यमुनानगर लाएगी, जिससे इस मामले में पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध खुर्दों के 25 मामले यमुनानगर में सामने आए हैं जिसमें 25 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा यमुनानगर के बप्पा इलाके में एक अवैध शराब की भट्टी पकड़ी गई जिसमें 30 लीटर लाहन व भट्टी बरामद की गई है। जिसमें एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
गंगाराम पूनिया ने बताया कि अभी तक यमुनानगर जिला में 12 लोगों की मौत के बाद पोस्टमार्टम हुए हैं, जबकि 6 लोगों का बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार कर दिया गया था, हालांकि पुलिस ने इन मृतकों के परिजनों से भी बयान लिए हैं और इन मामलों को भी जहरीली शराब से हुई मौत मानकर ही पुलिस चल रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक तीन एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस एक्साइज विभाग के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सरकार द्वारा निर्धारित ठेकों से ही शराब लेकर पिए। कोई अवैध शराब बेच रहा मामला सामने आए तो उसकी सूचना पुलिस और एक्साइज विभाग को दें।