अरशद वारसी की फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ सच्ची घटनाओं पर आधारित एक सच्ची कहानी है। फिल्म रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों और समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। ‘बंदा सिंह चौधरी’ में 1971 के भारत-पाक युद्ध की सांप्रदायिक हिंसा को दिखाया गया है। फिल्म में अरशद के साथ मेहर विज अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। हालांकि, उनका प्यार सांप्रदायिक हिंसा की भेंट चढ़ जाता है। इसी क्रम में आइए जानते हैं कि अरशद की इन पांच रिलीज फिल्मों का फर्स्ट वीकएंड कलेक्शन कैसा रहा है।
बंदा सिंह चौधरी
अरशद वारसी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई है। फिल्म ने पहले दिन 17 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म की हालत और खराब होती नजर आई। दूसरे दिन फिल्म ने मात्र चार लाख रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, फिल्म ने तीसरे दिन 28 लाख रुपये की कमाई की है। इस फिल्म का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 85 लाख रुपये रहा है।
फालतू
फालतू साल 2011 में रिलीज हुई एक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन निर्देशक रेमो डिसूजा ने किया है। फिल्म वर्ष 2006 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म एक्सेप्टेड का रीमेक है। फिल्म में मुख्य भूमिका में पूजा गुप्ता, चंदन रॉय सन्याल, अंगद बेदी, रितेश देशमुख, जैकी भगनानी, बोमन इरानी, दर्शन जरीवाला, अकबर खान आदि नजर आये। इस फिल्म ने पहले साप्ताहंत 17.38 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
इश्किया
साल 2010 में आई फिल्म ‘इश्किया’ अरशद वारसी की खूब चर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में विद्या बालन के साथ ही अरशद वारसी और नसीरुद्दीन शाह अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म में अपने शानदार अभिनय का प्रदर्शन दिया था और इस फिल्म के बाद से ही दर्शक उनके एक नए पहलु से वाकिफ हुए थे। फिल्म मे पहले वीकएंड 13.09 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
जॉली एलएलबी
अरशद वारसी फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ सिनेमाघरों में काफी हिट हुई थी। साल 2013 में रिलीज हुई इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। मूवी में बोमन ईरानी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला जैसे स्टार्स थे। अरशद वारसी की ये मूवी उस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी में से एक थी। इसके डायरेक्टर सुभाष कपूर थे। फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में 19.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
डेढ़ इश्किया
डेढ़ इश्किया फिल्म की कहानी एक अधेड़ उम्र की विधवा बेगम पारा (माधुरी दीक्षित) की है जो बेहद खूबसूरत हैं। बेगम अपने इलाके में एक कवि सम्मेलन कराती हैं और कहती हैं कि वो सम्मेलन के विजेता से शादी करेंगी क्योंकि ये उनके पति की आखिरी इच्छा थी। नसीरुद्दीन शाह भी कवि शायर बन कर वहां जाते हैं और माधुरी को इंप्रेस कर देते हैं। हालांकि फिल्म में ट्विस्ट वहां पर आ जाता है जब बब्बन यानी अरशद वारसी की एंट्री होती है। बेगम का बादशाह बनने की दौड़ में विजय राज भी शामिल होते हैं। फिल्म ने पहले वीकेंड 19.56 करोड़ रुपये की कमाई की थी।