बोर्ड परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस देगा अंक,

parmod kumar

0
37

हरियाणा में शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि आने वाली परीक्षाओं में अब से स्टूडेंट्स के अंक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI द्वारा तय किए जाएंगे। यह पहल HBSE ने इसलिए शुरु की है ताकि पेपर चेक करते समय अंकों के साथ किसी तरह का कोई हेर फेर नहीं किया जा सके। अब सॉफ्टवेयर द्वारा विद्यार्थियों को अंक दिए जाएंगे।

शिक्षा में नई व्यवस्था करने से उत्तर पुस्तिका में जांच करते समय शिक्षक भी अपनी मनमर्जी नहीं कर सकेंगे। पहले भी कई मामलों में ऐसा सामने आया था कि शिक्षक पेपर चेक करते समय अंक देने में अपनी मनमर्जी करते हैं। जिसकी वजह से शिक्षकों पर अक्सर लापरवाही का आरोप लगाया जाता था।

नई व्यवस्था में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से विद्यार्थियों के अंक तय होंगे। इससे यह भी होगा कि स्टूडेंट्स द्वारा अक्सर कम या ज्यादा अंक देने की शिकायत भी दूर हो जाएगी। Al तय करेगा कि पेपर में लिखा उत्तर सही है या नही। इसके आधार पर ही Al अंक जारी करेगा।