अरुणा के नाम पहले से अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के अनेक मेडल है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के नासिक में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में अरुणा तंवर ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था।
मिस्र के काहिरा शहर में 15-16 फरवरी को आयोजित इजिप्ट पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पैरा ताइक्वांडो खिलाड़ी अरुणा तंवर ने सिल्वर पदक पर किक लगाई है। इस जीत से अरुणा तंवर की वर्ल्ड रैंकिंग में भी सुधरेगी, जिससे अरुणा के पेरिस पैरा ओलंपिक के रास्ते खुल पाएंगे। अरुणा का फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में 13वां स्थान है। उन्हें इस चैंपियनशिप में ऑलओवर थर्ड महिला ट्रॉफी से भी नवाजा गया। उनके साथ मिस्र में भारत से कोच अमित अग्रवाल रहे।
अरुणा के नाम पहले से अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के अनेक मेडल है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के नासिक में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में अरुणा तंवर ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। अरुणा तंवर ने बताया कि मिस्र में हुई चैंपियनशिप में उन्हें काफी बेहतर अनुभव मिला है। यहां नए खिलाड़ियों से परिचय हुआ, जिनसे खेल कौशल के बारे में नई जानकारी मिल पाई।
वतन लौटने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटेगी अरुणा तंवर भारत लौटने के बाद वे वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी करेंगी। इसकी तैयारी में मिस्र में मिला अनुभव का वे सुनियोजित ढंग से प्रयोग करेंगी। मिस्र से लौटाने के बाद वे वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुट जाएगी। अजरबैजान के शहर बाकू में अप्रैल-मई में वर्ल्ड चैंपियन का आयोजन किया जाएगा। कोच अशोक कुमार के मार्गदर्शन में रोजाना चार से पांच घंटे अभ्यास कर रही है।
अरुणा तंवर, पैरा ताइक्वांडो खिलाड़ी के अनुसार
प्रत्येक चैंपियनशिप में खिलाड़ी को कुछ नया सीखने को मिलता है, जिसका वह अपने आगे के खेल में बेहतर ढंग से प्रयोग कर सकते हैं। मिस्र में खान-पान हमारे देश से अलग है और यहां के लोगों से मिलकर काफी अच्छा लगा है। कई देशों के खिलाड़ी एक मंच पर पहुंचे हैं, तो ऐसे में अन्य देशों की संस्कृति और वहां के बारे में नजदीक से जान पाने का मौका मिला। भारत लौटने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटना है।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok