हरियाणा रोडवेज ने कोरोना महामारी में लोगो को बड़ी राहत दी है। एक तरफ जहा बसों के किराये में कटौती कर दी है वही बसों कि संख्या में भी इजाफा कर दिया है। लोगो प्राइवेट वाहनों से सफर कर रहे थे, जिस वजह से ज्यादा जब ढीली करनी पड़ रही थी। जानकारी के मुताबिक हरियाणा रोडवेज कि तरफ से यात्रियों कि सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसों के फेरे बड़ा दिए है वही कई जगहों पर नये रूटों पर बसों कि सेवाएं शुरू कर दी है। दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्था।, यूपी समेत कई राज्यों में बसों का संचालन शुरू हो गया है। बसों कि रूटों पर भी बदलाव कर दिया है और अब वापस पुराने रूटों पर बस दौड़ने लगी है। रेवाड़ी , मेहंदेरगढ़, नारनोल कि बस अब दिल्ली से होकर चंडीगढ़ आने जाने लगी है। परिवहन विभाग ने किराये में 25 रूपये कि कटौती कर दी है। यानि अब इन जिलों से चंडीगढ़ के लिए 305 रूपये किराया होगा। परिवहन निदेशक ने इस संबंध में संबंधित रोडवेज महाप्रबंधको को निर्देश जारी कर दिए है। महाप्रबंधको द्वारा आगे चालकों व परिचालकों को सूचित कर दिया गया है।