चुनाव आते ही नहर में पानी पूरा हो गया, हम सब समझते हैं, अब बैड सही हो गया?

Parmod Kumar

0
285
हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर सड़कनामा की चुनाव यात्रा पहुंची मिठनपुरा, यहां गांव के लोगों ने बताया चुनाव आते ही नहरों में पानी पूरा हो गया, लेकिन पिछले कई सालों से सरकार कहाँ गयी थी? अब पानी पूरा कैसे हो गया, अब क्या नहर का बैड सही हो गया जो कई सालों से ख़राब था, ये सब वोट लेने के बहाने हैं, यहां के लोगों ने बताये अपने अजब गजब अनुभव, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह