
अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही आशा वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई करने के विरोध में बाढड़ा से जजपा विधायक नैना चौटाला के दादरी निवास के बाहर 24 घंटे का पड़ाव डाला।
अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही आशा वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई करने के विरोध में बाढड़ा से जजपा विधायक नैना चौटाला के दादरी निवास के बाहर 24 घंटे का पड़ाव डाला। आशा वर्कर्स अपने बच्चों के साथ पड़ाव पर पहुंची और कहा कि सरकार को 2024 में आईना दिखाएंगी और आगामी दिनों के दौरान धरनों पर ही सभी त्यौहार मनाएंगी। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया।
आशा वर्कर्स की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता बेरी की अगुवाई में विधायक नैना चौटाला के दादरी निवास के बाहर टेंट लगाकर पड़ाव डाला और रात भी टेंट नीचे की गुजारने का निर्णय लिया। इस दौरान आशा वर्करों ने सरकार की तानाशाही के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि वह सरकार की दमनात्मक कार्यवाहियों से डरने वाली नहीं है, जब तक उनकी जायज मांगों को नहीं माना जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। विधायक निवास पर पड़ाव डालने के दौरान पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। दूसरे विभागों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी समर्थन में पहुंचे।
जब तक मांगों को नहीं माना जाता तब तक जारी रहेगा आंदोलन
कर्मचारी नेता अनिता बेरी ने कहा कि सरकार को उनकी मांगों को पूरा करने में शर्म आ रही है। अनेकों बार वार्ता के बाद भी समाधान नहीं किया जा रहा है। मजबूरन आशा वर्करों को नवरात्रों के साथ-साथ त्यौहारों पर भी अपने बच्चों के साथ धरनों पर बैठना पड़ रहा है। बेटियां बचाने का दावा करने वाली सरकार के मंसूबे अगर सही होते तो आज से आशा वर्कर्स बेटियां सड़कों पर नहीं आती। सरकार को प्रदेशभर की आशा सरकार को 2024 में आईना दिखाएंगी। जब तक उनकी जायज मांगों को नहीं माना जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

















































