अभिषेक बच्चन ने अपने मेकअप आर्टिस्ट के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट अशोक सावंत के निधन पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने मेकअप आर्टिस्ट ‘अशोक दादा’ के निधन पर शोक जताया है जो बच्चन परिवार का हिस्सा रहे थे। लंबे समय से एक्टर के मेकअप आर्टिस्ट रहे ‘अशोक दादा’ का रविवार 9 नवंबर को निधन हो गया।
उनके साथ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए, अभिषेक ने एक भावुक नोट लिखा और बताया कि कैसे वह बच्चन परिवार का हिस्सा थे। अभिषेक बच्चन ने यह भी बताया कि पिछले कुछ साल से वो ठीक नहीं थे। एक्टर ने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि कैसे उनके ‘अशोक दादा’ पहले व्यक्ति थे जिनके पैर उन्होंने अपनी फिल्मों के पहले शॉट से पहले सेट पर धूए थे।
दादा और मैंने 27 सालों से साथ काम किया’
अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अशोक दादा और मैंने 27 सालों से साथ काम किया है। पिछले कुछ साल से वह बीमार थे, इसलिए हमेशा मेरे साथ सेट पर नहीं आ पाते थे लेकिन जब भी मैं शूटिंग कर रहा होता था, एक भी दिन ऐसा नहीं होता था जब वह मेरा हालचाल न पूछते हों।’
उनके बैग में हमेशा कुछ लाजवाब नमकीन रखी रहती’
जूनियर बच्चन ने लिखा, ‘वो ये सुनिश्चित करते थे कि उनका असिस्टेंट मेरे मेकअप का ध्यान रखे। वह बेहद प्यारे, सौम्य और मिलनसार इंसान थे। उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी, एक गर्मजोशी भरा आलिंगन और उनके बैग में हमेशा कुछ लाजवाब नमकीन चिवड़ा या भाकर वड़ी रखी रहती थी। कल रात हमने उन्हें खो दिया।’
जब भी मैं किसी नई फिल्म का पहला शॉट देता उनका आशीर्वाद लेता’
उनके साथ अपने बंधन को याद करते हुए, अभिषेक ने कहा, ‘वह पहले व्यक्ति थे जिनके पैर मैं छूता था और जब भी मैं किसी नई फिल्म का पहला शॉट देता था, तो उनका आशीर्वाद लेता था। अब से मुझे आसमान की ओर देखना होगा और मैं जानता हूं कि आप नीचे देख रहे होंगे और मुझे आशीर्वाद दे रहे होंगे।’
‘आप मेरे साथ नहीं होंगे, दिल दहला देने वाला है’
उन्होंने कहा, ‘आपके प्यार, आपकी देखभाल, आपकी गरिमा, आपकी प्रतिभा और आपकी मुस्कुराहट के लिए धन्यवाद दादा। काम पर जाने के बारे में सोचना और यह जानना कि आप मेरे साथ नहीं होंगे, दिल दहला देने वाला है। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप शांति से हों और जब हम फिर मिलेंगे तो मैं गले लगाने का इंतजार कर रहा हूं। शांति और खुशी में आराम करें अशोक सावंत। ऊँ शांति।’
अभिषेक बच्चन की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन अगली बार ‘राजा शिवाजी’ जैसी फिल्मों में और शाहरुख खान अभिनीत ‘किंग’ में भी दिखाई देंगे। ज्योति देशपांडे और जेनेलिया देशमुख द्वारा निर्मित ‘राजा शिवाजी’ में अभिषेक के अलावा संजय दत्त, महेश मांजरेकर, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान, जितेंद्र जोशी, अमोल गुप्ते, जेनेलिया और रितेश जैसे कलाकार शामिल हैं।














































