Ashok Tanwar का AAP से किनारा| अब BJP में जायेंगे| Ambala से लड़ेंगे चुनाव?

Parmod Kumar

0
116

आम आदमी पार्टी को फिर से हरियाणा में बड़ा झटका लगने वाला है, इसके संकेत आप सांसद सुशील गुप्ता ने दे दिए हैं, चुनाव प्रचार समिति के चेयरमेन डॉ अशोक तंवर आप को छोड़ने वाले हैं, इसके बाद हरियाणा में चर्चा चल रही है क्या डॉ अशोक तंवर बीजेपी में जायेंगे, उन्होंने सीएम मनोहर लाल से दिल्ली में मुलाक़ात की है, जल्द तंवर बीजेपी का पटका पहन सकते हैं, उसके बाद लोकसभा का चुनाव अंबाला सीट से लड़ सकते हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|