हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सिरसा के सांसद रहे डॉ अशोक तंवर पर अब हरियाणवी गाना तैयार किया गया है, गाने के बोल हैं छोरा चिमनी आला, दरअसल डॉ अशोक तंवर का गांव चिमनी है जो कि झज्जर जिले में है, ये गाना उनकी धर्मपत्नी अवंतिका माकन तंवर ने जीएलएम परोडेक्शन के बैनर तले तैयार करवाया है जिसमे डॉ अशोक तंवर के बेटे अनिरुद्ध तंवर, आदिकर्ता और बेटी भी नजर आयेंगी, इतना ही नहीं इस गाने में इनके पिता भी दिखेंगे, खास बात ये भी है कि पहली बार पंजाबी कलाकार योगराज सिंह ने किसी हरियाणवी गाने में रोल प्ले किया है, इस गाने को हरियाणवी कलाकार राजू पंजाबी ने गाया है, वहीं म्यूजिक एंडी दहिया ने दिया है, इस गाने की शूटिंग सिरसा के गांव जमाल और माधोसिंघाना में हुई है, ये गाना अगले महीने डॉ अशोक तंवर के जन्मदिन पर रिलीज किया जायेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।