सिरसा लोकसभा से पूर्व सांसद डॉ अशोक तंवर ने आज पंचकूला में अपने समर्थकों को बीजेपी ज्वाइन करवायी, इस दौरान कहा कि मैं भी दलदल में फंसा हुआ था, उससे निकलना बहुत ही मुश्किल था, हरियाणा में कहावत है कि गाय गार में फंस गयी, फिर उसको निकालने में बहुत मशक्कत लगती है, वैसे ही मैं फंसा हुआ था, बड़ी मुश्किल से निकला हूँ, वैसे ही बहुत से और लोग भी हैं, जिनको निकालना है, देखिये ये पूरा वीडियो|






































