सिरसा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ अशोक तंवर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकल्प पत्र जारी कर दिया है, कहा है कि ये घोषणा पात्र नहीं, संकल्प पत्र है, हम इस संकल्प को पूरा करेंगे, इससे पहले इस पत्र को बीजेपी की जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने पढ़कर सुनाया, बाद में डॉ अशोक तंवर ने कहा कि सिरसा फिर से मोदी के साथ चलेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
Ashok Tanwar का Media के सामने बड़ा ऐलान| फिर से मोदी के साथ चलेगा Sirsa| Loksabha Election 2024|
Parmod Kumar































![[ thesadaknama.com ]आज का राशिफल -, कर्क और कन्या राशि वालों को मिल सकता है मनमुताबिक फायदा पढ़ें ! मिथुन, कर्क और कन्या राशि वालों को मिल सकता है मनमुताबिक फायदा, पढ़ें दैनिक राशिफल](https://thesadaknama.com/wp-content/uploads/2024/11/images-18-100x70.jpg)













