Ashok Tanwar का विरोध| किसानों ने दिखाए काले झंडे| हंगामा| Sirsa| Loksabha Election 2024| BJP|

Parmod Kumar

0
70

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी डॉ अशोक तंवर को आज रतिया हलके के गांव में किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा, सबसे पहले गांव करनौली में किसानों ने उनको काले झंडे दिखाए, इस दौरान वहां भारी पुलिस बल तैनात हो गया, किसानों ने कहा है कि वो बीजेपी प्रत्याशी से बीस सवालों के जवाब मांगने आये हैं, ऐसे में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|