सिरसा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ अशोक तंवर की गाड़ी पर हमला बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है, दरअसल ये वीडियो दो साल पुराना है और सिरसा का है, उस समय किसान आंदोलन के दौरान डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी तोड़ी गयी थी, उसका ये वीडियो है, जो अब डॉ अशोक तंवर पर हमला बताकर वायरल किया जा रहा है, डॉ अशोक तंवर ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है, साथ ही कहा है की जिसने वीडियो वायरल किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाये, आज डॉ अशोक तंवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है की ये कई राजनितिक पार्टियों का षड्यंत्र है, उन पर किसी तरह का कोई हमला नहीं हुआ, वो बिलकुल स्वस्थ हैं, देखिये ये ग्राउंड रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
गाडी तोड़ वीडियो पर Ashok Tanwar का खुलासा| Fake था Video| किसने रचा षड्यंत्र? Sirsa| Loksabha 2024|
Parmod Kumar