सिरसा में आधी रात को बाइकर्स ने गाड़ियों के शीशे तोड़े, दहशत का माहौल, CCTV में वारदात रिकॉर्ड!

Parmod Kumar

0
387

सिरसा शहर में आधी रात को तीन बाइक सवार युवकों ने दर्जनों गाड़ियों ने शीशे तोड़ डाले, ये वारदात अलग अलग कॉलोनी में हुई है, कई जगह सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई है, इस वारदात में शहर के लोगो में दहशत का माहौल है, फुटेज में तीन युवक एक बाइक पर नजर आ रहे हैं, जिनके हाथ में पत्थर है, चलते चलते गाड़ियों पर पत्थर फेंककर शीशे तोड़े जा रहे हैं, इस मामले में सिटी थाना पुलिस के पास भी 6 शिकायतें अलग अलग कॉलोनी के लोगों ने दर्ज करवाई है, वारदात शहर की अग्रसेन कॉलोनी, द्वारकापुरी, गीता भवन वाली गलियों और मोहता मार्किट में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं, पुलिस का मानना है की ये वारदात नशेड़ी युवकों द्वारा की गयी लगता है, पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह