सिरसा में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आज ग्रीवांस कमेटी की मीटिंग ली, इस मीटिंग में कुल 16 शिकायतें रखी गयी, सभी शिकायतों को सुना गया, उसके बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मीडिया को ब्रीफ किया, कहा कि सिरसा में किसानों को पूरा बीमा क्लेम मिलेगा, इसके साथ टेल तक पानी भी देंगे, प्रदर्शन करना सबका हक है, हरियाणा में पानी की कमी है, हमारे डैम नहीं है, सरकार ताजेवाला में डैम बनाने की कोशिश की जा रही है, पहले से ज्यादा पानी मिल रहा है, सेम की समस्या कम हुई है, सरकार ने ट्यूबवेल लगाकर फायदा पहुंचाया, कृषि का बजट बढ़ाया है, हुड्डा के समय में 2 रूपये के चैक मिलते हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
Congress के समय ₹ 2 के चैक मिलते थे| BJP ने साढ़े 7 हजार करोड़ का बीमा दिलवाया| JPDalal| Kisan| Beema|
lalita soni