एटीएम की ट्रे में की छेड़छाड़, खाता धारक के रुपये कटे, चोर निकाल कर ले गए

parmod kumar

0
80

मामले के मुताबिक केनरा बैंक के अधिकारी पुष्पेंद्र ने बताया कि 27 जून को एटीएम में किसी व्यक्ति ने जालसाजी करके पांच हजार रुपये चोरी कर लिए। घटना शाम साढ़े 7 बजे की है। बताया जा रहा है कि एटीएम में कोई व्यक्ति घुसा और उसने ट्रे में छेड़छाड़ की।

इसके बाद किसी खाता धारक ने एटीएम से पांच हजार रुपये निकालने का प्रयास किया लेकिन नहीं निकले और वह चला गया। इसके बाद छेड़छाड़ करने वाला युवक आया और उसने वह पांच हजार रुपये निकाल लिए। खाता धारक ने जब मामले को लेकर शिकायत दी और जांच की गई तो सीसीटीवी में ये मामला सामने आया। फिलहाल शहर पुलिस ने मामला दर्ज करक जांच शुरू कर दी है।