सिरसा में मंत्री के सामने हल्ला| आदित्य चौटाला गुस्साए| बोले: 3 महीने बाद लोग देख लेंगे| Sirsa| BJP|

parmod kumar

0
32

सिरसा में आज ग्रीवांस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी, इस मीटिंग में अध्यक्ष राज्यमंत्री बिशंबर बाल्मीकि ने लोगों की शिकायतें सुनी, कुल 12 मामले रखे गए थे, जिसमें ज्यादातर निपटा दिए गए, इस मामला कालुआना गांव में हरे पेड़ काटने का था, जिसको लेकर मंत्री के सामने खूब हल्ला हुआ, लोगों ने पुलिस के साथ पंचायत विभाग पर आरोप जड़ दिए, खुद मंच पर बीजेपी नेता आदित्य चौटाला ने खड़े होकर कहा कि इस मामले में कार्रवाई करो, एकबारगी मंत्री ने एएसआई को सस्पेंड कर चौकी प्रभारी को बदलने की बात कही, लेकिन बाद में उन्होंने 15 दिन का समय देकर चले गए, गांव के लोग मंत्री के सामने ही अफसरों को बेलगाम कहते रहे, इस मामले पर खूब बहसबाजी होती रही, देखिये ये पूरा लाइव वीडियो प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|