सोनीपत में दुस्साहस- चेकिंग के लिए रोके एसयूवी चालक ने हवलदार को मारी टक्कर, डेढ़ किलोमीटर तक बोनट पर लटकया

lalita soni

0
52

सोनीपत में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रुकवा लिया। हवलदार राकेश गाड़ी के सामने खड़े हो गए। थाना प्रभारी डॉ.सुनील कुमार गाड़ी चालक के कागजात देखने के लिए उसकी खिड़की की तरफ चले गए। इसी बीच गाड़ी चालक ने अचानक गाड़ी चला दी और हवलदार राकेश को टक्कर मार दी।

Audacity in Sonipat: SUV driver stopped for checking hits constable, hangs on bonnet for one and half kilomete

सोनीपत के महाराणा प्रताप चौक के पास चेकिंग के लिए रोके एसयूवी चालक ने हवलदार को टक्कर  मार दी। हवलदार जान बचाने के लिए गाड़ी के बोनट पर लटके तो चालक ने गाड़ी दौडा ली। वह उन्हें डेढ़ किलोमीटर दूर आईटीआई चौक तक ले गया। जिस पर थाना प्रभारी ने पीछा कर आईटीआई चौक के पास गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवाया और आरोपी गाड़ी चालक को काबू कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या की कोशिश व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल हवलदार को अस्पताल में उपचार दिलवाया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
सेक्टर-27 थाना में तैनात हवलदार राकेश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शुक्रवार देर शाम को लूटपाट के कुछ आरोपी एसयूवी गाड़ी में महाराणा प्रताप चौक के पास से गुजरने वाले हैं। ऐसे में थाना प्रभारी डॉ.सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस बीच सेक्टर-14-15 रोड की तरफ से एक एसयूवी गाड़ी वहां पर पहुंची, जिसके शीशों पर काली फिल्म लगी होने के कारण भीतर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
आशंका होने पर पुलिस ने गाड़ी को रुकवा लिया। हवलदार राकेश गाड़ी के सामने खड़े हो गए। थाना प्रभारी डॉ.सुनील कुमार गाड़ी चालक के कागजात देखने के लिए उसकी खिड़की की तरफ चले गए। इसी बीच गाड़ी चालक ने अचानक गाड़ी चला दी और हवलदार राकेश को टक्कर मार दी। जान बचाने के लिए हवलदार गाड़ी के बोनट पर लटक गए। चालक ने गाड़ी को भगा लिया और आउटर सेक्टर-12 रोड की तरफ ले गया। वहां से उसने गाड़ी को आईटीआई चौक की तरफ मोड़ दिया।
इस दौरान थाना प्रभारी डॉ.सुनील कुमार ने पुलिस गाड़ी में सवार होकर उसका पीछा करना शुरू कर दिया। हवलदार ने बताया कि वह भी चिल्लाते हुए चल रहा था। जब वह आईटीआई चौक के पास पहुंचे तो थाना प्रभारी ने ओवरटेक कर उसे पकड़ लिया। आरोपी की पहचान इंद्रा कॉलोनी के आशु के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी गाड़ी भी कब्जे में ले ली। वहीं, घायल हवलदार राकेश को अस्पताल में उपचारा दिलवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।