दो दिन पहले विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा की टीम ने विधायक के पर्सनल पीए रेशम को चार लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। पीड़ित प्रीतपाल कुमार ने खुलासा किया था कि विधायक ने 25 लाख रुपये का अनुदान देने के एवज में 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
बठिंडा के गांव घुद्दा की महिला सरपंच सीमा रानी के पति प्रीतपाल कुमार से रिश्वत लेने के मामले में अब ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में बठिंडा देहाती विधायक अमित रतन कोटफत्ता से उनके पर्सनल पीए रेशम गर्ग और प्रीतपाल कुमार के बीच पैसों के लेन-देन की बातचीत चल रही है। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि नहीं है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा की टीम ने विधायक के पर्सनल पीए रेशम को चार लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। पीड़ित प्रीतपाल कुमार ने खुलासा किया था कि विधायक ने 25 लाख रुपये का अनुदान देने के एवज में 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसकी रिकार्डिंग उसके पास है। वायरल ऑडियो में विधायक अमित रतन कोटफत्ता, सरपंच के पति प्रीतपाल कुमार से पैसों के लेन-देन की बात कर रहे हैं। नंबरदार की नियुक्ति को लेकर शेष राशि की भी चर्चा की जा रही है। ऑडियो में विधायक आज पैसे दो कहते सुनाई दे रहे हैं।
इस वायरल ऑडियो में प्रीतपाल विधायक से मंत्री से मिलने की बात कर रहे हैं, जिसमें विधायक कह रहे हैं कि 14-15 फरवरी को चंडीगढ़ में हैं और अपने मंत्री से मुलाकात करेंगे। सरपंच का पति कह रहा है कि फिर उसी दिन सामान लेकर आ जाऊंगा। विधायक उन्हें चंडीगढ़ आने से पहले एक बार याद दिलाने और अपने पीए रणवीर को फोन पर बता देने को कह रहे हैं। प्रीतपाल कुमार कह रहे हैं कि रणवीर उनका फोन नहीं उठाते हैं। इसके बाद विधायक अमित रत्न कोटफता ने उन्हें अपना निजी फोन नंबर दिया और चंडीगढ़ आने से पहले उन्हें व्हाट्सएप करने को कहा। उधर, ऑडियो वायरल होने के बाद विजिलेंस विभाग ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है।