Ayurveda डॉ. का दावा- पूरी 206 हड्डियां बनेंगी सुपर स्ट्रॉन्ग दूध से 8 गुना ज्यादा कैल्शियम देंगे सफेद बीज !

parmodkumar

0
6

कैल्शियम हड्डियों की मजबूती के लिए जरूरी है और इसकी कमी से आपके शरीर का ढांचा कमजोर हो सकता है। इसके लिए आप दूध से हटकर कुछ चीजों का सेवन कर सकते हैं।सूरजमुखी और कद्दू के बीजों को नियमित रूप से भूनकर खाने से इम्यून पावर बढ़ाने, दिल को स्वस्थ रखने, हड्डियों को मजबूत बनाने, थायराइड, बाल और त्वचा की समस्याओं से बचने में मदद मिलती है। बीजों के सेवन से नींद, ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल कंट्रोल करने, मोटापा रोकने और प्रोस्टेट, कोलोन और ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम करने में मदद मिलती है।

कद्दू और सूरजमुखी बीज के फायदे क्या हैं? कद्दू के बीज एंटीऑक्सीडेंट, हेल्दी फैट और मिनरल्स से भरपूर होते हैं। ये हड्डियों को मजबूत बनाने, यौन स्वास्थ्य और इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने में मदद मिलती है।

कोलेस्ट्रॉल का होता है सफाया -ये एलडीएल (खराब कोलेस्ट्रॉल) को कम करके हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं। ट्रिप्टोफैन की वजह से अच्छी नींद आने में मदद मिलती है।

वजन होता है कंट्रोल -फाइबर से भरपूर होने के कारण वजन को कंट्रोल रखने में मदद मिलती है (क्योंकि खाने के बाद देर तक भूख नहीं लगती)। ये पाचन क्रिया को भी दुरुस्त करते हैं और ब्लड शुगर को नियंत्रित रखते हैं।

ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क होता है कम -फाइटोएस्ट्रोजेन की वजह से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम होता है। सूरजमुखी के बीज शाकाहारियों और लक्टो-वेजिटेरियन्स के लिए पौधे आधारित प्रोटीन का अच्छा स्रोत हैं।