आयुष मंथन- नहीं पहुंचे मेजबान हरियाणा समेत चार राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री, पंजाब के मंत्री ने जताई नाराजगी

lalita soni

0
56

आठवें आयुर्वेद दिवस महापर्व पर पंचकूला के इंद्रधनुष आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर भारत के आठ राज्यों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के स्वास्थ्य मंत्रियों व अधिकारियों को शिरकत करनी थी। लेकिन उद्घाटन के मौके पर पंजाब को छोड़कर चार राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।

Health ministers of four states including host Haryana did not attend Ayush Manthan

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित आयुष मंथन के कार्यक्रम में मेजबान हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज समेत दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों ने शिरकत नहीं की। इस पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलवीर सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई।

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि यहां पर कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मंथन होगा और कुछ अच्छा निष्कर्ष निकलेगा, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं दिख रहा। इतना ही नहीं डॉ. बलबीर सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सर्बानंद सोणोवाल से कहा कि चारों राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को फोन करके कल ही बुलाया जाना चाहिए। हालांकि, केंद्रीय मंत्री ने इस कोई टिप्पणी नहीं की।

आठवें आयुर्वेद दिवस महापर्व पर पंचकूला के इंद्रधनुष आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर भारत के आठ राज्यों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के स्वास्थ्य मंत्रियों व अधिकारियों को शिरकत करनी थी। लेकिन उद्घाटन के मौके पर पंजाब को छोड़कर चार राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। सबसे खास बात ये है कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी कार्यक्रम से दूर रहे।

विज चल रहे सीएमओ से नाराज

अनिल विज स्वास्थ्य विभाग में दखल को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से नाराज चल रहे हैं। पांच अक्तूबर को सीएमओ के अधिकारी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने के बाद से विज विभाग की फाइलों को नहीं देख रहे हैं। जो भी विधायक या कार्यकर्ता विभाग के किसी कार्य के लिए आ रहे हैं, विज उन्हें साफ मना कर रहे हैं। विज कह रहे हैं कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग छोड़ दिया है और सीएमओ से ही विभाग को देखा जा रहा है। आयुष विभाग के कार्यक्रम को लेकर भी आयुष निदेशक डॉ. अंशज सिंह उनसे मिलने पहुंचे तो विज ने यही दोहराया था कि वह स्वास्थ्य विभाग नहीं देख रहे हैं।

नायब सैनी ने अंबाला में विज से की मुलाकात

हरियाणा भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी ने गुरुवार को अनिल विज से उनके अंबाला स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान विज ने सैनी का बुके देकर स्वागत किया। दोनों नेताओं ने देश और प्रदेश के सियासी हालातों पर चर्चा की। साथ ही इसके पार्टी से जुड़ी गतिविधियों एवं अन्य विषयों पर चर्चा और विचार विमर्श किया।