बाबा ब्रह्मदास ने किया ये बड़ा ऐलान, ‘सरकार’ मेहरबान हो तो मिलेगा बड़ा फायदा!

Parmod Kumar

0
573

हरियाणा के सिरसा में स्थित डेरा बाबा भूमणशाह के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास ने आज सड़कनामा के साथ विशेष बातचीत में बड़ा ऐलान किया है, बाबा ब्रह्मदास ने कहा है कि अगर हरियाणा सरकार संगर साधा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाए तो डेरा बाबा भूमणशाह जमीन देने के लिए तैयार है, इसके अलावा उन्होंने आयुर्वेदिक कॉलेज की भी बात इसके साथ जोड़ी है, बाबा ब्रह्मदास ने कहा है डेरा हमेशा से ही मानवता भलाई के लिए काम करता रहा है और आगे भी करता रहेगा अगर कॉलेज सरकार बनवाती है तो इसका लाभ सिरसा ही नहीं बल्कि साथ लगते पंजाब और राजस्थान के लोगों को मिलेगा, बता दें कि इससे पहले मेडिकल कॉलेज डेरा सच्चा सौदा में बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने ग्रांट भी जारी की थी लेकिन जैसे ही यहां राम रहीम केस के बाद विवाद हुआ तो हरियाणा सरकार ने इस फैसले को वापिस ले लिया था, अब मेडिकल कालेज बनाने के लिए डेरा बाबा भूमणशाह ने पहल की है। बाबा ब्रह्मदास ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया है वहीं उन्होंने हरियाणा सरकार की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रम पौधगीरी की तारीफ करते हुए डेरा बाबा भूमणशाह में ही पूर्णिमा के दिन 25 हजार पौधे बांटने का लक्ष्य रखा है, देखिये ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here