‘बाबा’ राम रहीम की फसल लहलाई, क्या अपनी खेती संभाल पाएंगे डेरा चीफ?

parmod kumar

0
875
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह ने सुनारिया जेल से अपनी खेतीबाड़ी संभालने के लिए पैरोल की मांग की है, इस पैरोल को लेकर अब फिर से हरियाणा के सिरसा जिला का प्रशासन अलर्ट हो गया है, दरअसल हरियाणा के सिरसा में स्थित डेरा सच्चा सौदा हेडक्वार्टर में 400 से अधिक एकड़ भूमि में होती है खेती, बागवानी के अलावा सब्जियां भी उगाता है राम रहीम, बाबा की पैरोल को लेकर रोहतक के एसपी ने सिरसा के जिला प्रशासन से रिपोर्ट सौपने को कहा है, इस रिपोर्ट को रोहतक रेंज के कमिश्नर को भेजने की बात कही है, बता दें कि बाबा सुनारिया जेल में साध्वी यौन शोषण और पत्रकार रामचंदर छत्रपति मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहा है, इसी के चलते अब एक साल बाद बाबा ने जेल प्रशासन से उनकी अपनी खेती को संभाल करने के लिए पैरोल देने की मांग की है, रोहतक के एसपी द्वारा लिखी गयी चिट्टी में पुलिस ने कहा है कि सजा के एक साल के दौरान बाबा ने न तो कोई क्राइम किया है, उसका आचरण भी अच्छा बताया है, अब ऐसी सिथति में देखना ये होगा कि बाबा को जेल से पैरोल मिलती है या नहीं? इसके साथ ये भी खास होगा की क्या सिरसा का प्रशासन पैरोल को लेकर क्या रिपोर्ट सौंपेगा? देखिये आज सड़कनामा की टीम पहुंची इस खेत में जहां फसल की संभाल के लिए बाबा ने पैरोल मांगी है, देखिये ये रिपोर्ट क्या हाल है बाबा की फसल का? प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here