बबीता फोगाट ने अफगानिस्तान के हालात को लेकर एक ट्वीट किया।

Parmod Kumar

0
523

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद हालात बहुत भयावह हो गए हैं. आज पूरी दुनिया में सबकी निगाहे अफगानिस्तान को ओर हैं, सभी इसे लेकर अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं. हाल ही में एक के बाद एक वायरल हो रहे वीडियो को देख लोग काफी परेशान हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर #अफगानिस्तान लगातार ट्रेंड हो रहा है. आम लोगों से लेकर नेता, राजनेता, सेलिब्रेटी इसपर लगातार नजर बनाए हुए हैं और ट्वीट कर अपनी भवानाएं भी जाहिर कर रहे हैं. भाजपा नेता बबीता फोगाट ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बबीता फोगाट ने इस मामले पर ट्वीट किया है. बबीता ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अफगानिस्तान के पास सस्ता पेट्रोल था, सस्ता डीजल था औऱ सस्ती प्याज़ भी थी पर नरेंद्र मोदी जैसा नेता नहीं था. बबीता फोगाट के इस ट्वीट को 20 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं करीब 4 हजार लोगों ने इसे रीट्वीट किया है.

 

बबीता फोगाट का ट्वीट

बता दें कि बीते दिन भी अफगानिस्तान से ऐसी कई तस्वीरें, वीडियो सामने आए थे जो हैरान करने वाले थे. काबुल एयरपोर्ट पर हज़ारों की भीड़ जुटी हुई थी और किसी भी तरह सिर्फ यहां से बाहर जाना चाहती थी. काबुल एयरपोर्ट से जो वीडियो सामने आए, उनमें देखा जा सकता था कि कैसे लोग प्लेन पर चढ़ने को आतुर थे, मानो कोई रेलवे स्टेशन हो और सिर्फ आखिरी ट्रेन छूट रही हो, इसी तरह लोग प्लेन की छत पर चढ़ गए.

वहीं, कई लोग प्लेन के बाहर लटक गए और जब विमान ने उड़ान भरी तो नीचे गिर पड़े. लेकिन अफगानिस्तान के एयरस्पेस की मुश्किल स्थिति के कारण काबुल एयरपोर्ट से विमानों ने उड़ान भरना भी रोक दिया. अमेरिका द्वारा अपने और मित्र देशों के लोगों को निकालने के लिए स्पेशल एयरक्राफ्ट की व्यवस्था की गई है.