किसानों के लिए बुरी खबर, इतने रुपए बढ़े DAP के भाव

Parmod Kumar

0
219

देश में किसानी हर दिन महंगी हो रही है जिस से किसानो का मुनाफा लगातार कम हो रहा है और किसानो की हालत और पतली हो रही है। अब देश के किसान पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे हैं किसानों को दोहरा झटका लगा है। अब खरीफ फसल की तैयारी कर रहे किसानों को सुपर फास्फेट  खाद के अधिक दाम देना पड़ेंगे। क्योकि अब सिंगल सुपर फास्फेट की कीमत में वृद्धि कर दी है। आपको बता दें कि सिंगल सुपर फास्फेट की 50 किलो की एक बोरी किसानों को अब 425 रुपये में मिलेगी। ये बढ़ोतरी पिछले साल की तुलना में ₹151 प्रति बोरी है। वहीं किसानों को दानेदार खाद 304 रुपये की जगह अब 465 रुपये में मिलेगी। इस साल की शुरुआत में किसानों को DAP 1200 रुपये बोरी में किसानों को दी गई। बाद में यह 1700 और फिर 1900 रुपये प्रति बोरी हो गई। लेकिन इसके बाद सरकार ने ये तैय किया कि DAP का भाव 1200 रुपये प्रति बोरी ही रहेगा।यानि अब अगर कोई आपसे DAP का भाव 1200 से ज्यादा मांगता है तो ये गैरकानूनी है।