बधावड़ ने लौटाया Dushyant Choutala का टेंकर, किसानों की चेतावनी: गांव में अपनी जिम्मेदारी पर आएं!

Parmod Kumar

0
541
हरियाणा के हिसार जिले के गांव बधावड़ की पंचायत ने आज लघु सचिवालय में आकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा भेट किया गया पानी का टेंकर लौटा दिया है, दरअसल, चार दिन पहले दुष्यंत चौटाला ने हिसार में ग्राम पंचायतों को पानी के टेंकर वितरित किये थे, ये टेंकर एचपीसीएल ने सीएसआर की पहल से दिए थे, गांव में जाते की इसका विरोध हुआ, बाद में पुरे गांव के लोगों ने निर्णय लिया कि ये टेंकर वापिस करेंगे, आज काफी किसान और महिलाएं पहुंची जिन्होंने इस टेंकर को लघु सचिवालय में छोड़कर चले गए, देखिये क्या बोले किसान?