लंबे समय से लोगों को सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकल का इंतजार है और सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले एक साल के अंदरप बजाज की सीएनजी बाइक आ सकती है, जो कि 110 सीसी प्लैटिना पर बेस्ड होगी। यह ग्रागकों के पेसे बचाने और बेहतर माइलेज देने के साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा में भी कारगर साबित हो सकती है। चलिए, आपको बजाज की आगामी सीएनजी बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं।
हर साल 2 लाख सीएनजी बाइक बनेगी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बजाज आने वाले समय में हर साल 2 लाख सीएनजी बाइक मैन्युफैक्चर कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी की यह भी योजना है कि सीएनजी के बाद एलपीजी और इथेनॉल-ब्लेंडेड फ्यूल से चलने वाली बाइक भी लाई जाए। ऐसे में आने वाले समय नें बजाज के टू-व्हीलर्स के साथ ही 4-पहिया छोटे वाहन में अलग-अलग फ्यूल और गैस के विकल्प मिल सकते हैं। दरअसल, दुनियाभर की कंपनियां ईको-फ्रेंडली मोबिलिटी सॉल्यूशन देने की कोशिश में है और इस बाबत पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों को सीमित किया जा रहा है।
जल्द आ सकता है प्रोटोटाइप
मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आ रही है कि बजाज Bruzer E101 कोडनेम से सीएनजी सह पेट्रोल बाइक का निर्माण कर रही है और यह अंतिम चरण में है। इसके प्रोटोटाइप को आने वाले महीनों में पेश किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि बजाज की पहली सीएनजी बाइक 110 सीसी सेगमेंट में आ सकती है और इसे औरंगाबाद स्थित फैक्ट्री में बनाया जाएगा। बाद में इसे पंतनगर स्थित फैक्ट्री में भी बनाए जाने की बात चल रही है।
राजीव बजाज ने दिया था हिंट
आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया चैनल से इंटरव्यू के दौरान बजाज ऑटो के एमजी राजीव बजाज ने हिंट दिया था कि आने वाले समय में 100-110 सीसी सेगमेंट में बजाज की सीएनजी बाइक लॉन्च की जा सकती है। साथ ही उन्होंने सीएनजी वीइकल्स पर जीएसटी रेट कम करने की भी अपील की थी। इससे पहले मारुति सुजुकी भी सरकार से सीएनजी गाड़ियों पर जीएसटी रेट कम करने की अपील कर चुकी है।