बजरंग गर्ग की प्रशासन को चेतावनी, कहा-सरकार ने अगर अपराधियों का इलाज नहीं किया तो अब करेंगे हरियाणा बंद

parmod kumar

0
26

हड़ताल के दौरान व्यापारियों ने भारी संख्या में इकट्ठे होकर बजरंग गर्ग के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। हड़ताल के दौरान राजगुरु मार्केट, राजगुरु मार्केट ऑर्गेनाइजेशन, मैंन बाजार, गांधी चौक, तेलियान पुल, आर्य बाजार, अनाज मंडी, लोहा मंडी, काठ मंडी, गणेश मार्केट, तिलक बाजार, सर्राफा एसोसिएशन, बस अड्डा एसोसिएशन, भगत सिंह मार्केट, होलसेल मार्केट, ऑटो मार्केट, बार एसोसिएशन, पेट्रोल पंप, सभी मॉल, टैक्स बाजार एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, इंडिया मेडिकल एसोसिएशन, पटेल नगर, मॉडल टाउन, इंदिरा मार्केट, पीएलए मार्केट, फ्लेमिंगो मार्केट, डोगरण मोहल्ला मार्केट आदि सभी बाजार पूरी तरह ऐतिहासिक बंद रहे।

बंद के दौरान व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हिसार बंद देश व प्रदेश के इतिहास में ऐतिहासिक रहा है। गर्ग ने कहा कि आज अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह दिन-दिहाड़े गोलियां चलाकर फिरौती व मंथली मांग रहे हैं और लगातार लूटपाट व हत्या तक कर रहे हैं। हरियाणा में लगातार अपराध बढ़ने पर प्रदेश का व्यापारी व आम जनता में पूरी तरह से भय का माहौल है।

सरकार व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह से विफल सिद्ध हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापार मंडल राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन करके हरियाणा बंद का आह्वान किया जाएगा। सरकार को जल्द से जल्द अपराधियों का पक्का इलाज करना चाहिए और सरकार को व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा का पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करना चाहिए। जो सरकार व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा ना कर सके उस सरकार को किसी प्रकार का टैक्स लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए देश में ऐसा कानून बनना चाहिए।