बालिका वधु की ‘दादी सा’ एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का आज दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन।

Parmod Kumar

0
986

नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का मुंबई में निधन हो गया है. एक्ट्रेस काफी समय से बीमार चल रही थीं. 2020 में सुरेखा, ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस का निधन आज सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है. वह दूसरे ब्रेन स्ट्रोक की वजह से हुए कॉम्पलीकेशन्स से जूझ रही थीं।

Balika Vadhu

बता दें कि सुरेखा ने थिएटर, फिल्म और टीवी में खूब काम किया था. उन्होंने साल 1978 में पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म किस्सा कुर्सी का से डेब्यू किया था. सुरेखा इसके बाद कई फिल्मों में काम कर चुकी थीं. इतना ही नहीं सुरेखा को सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए 3 बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।

Surekha Sikri

सुरेखा ने साल 1971 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से ग्रैजुएशन की थी. सुरेखा ने साल 1989 में संगीत नाटक अकादमदी अवॉर्ड भी जीता है. सुरेखा को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी शो बालिका वधू में अपने किरदार कल्याणी देवी से मिली थी।

सुरेखा इस शो का हिस्सा साल 2008 से 2016 तक थीं. इसके बाद फिल्म बधाई हो में उनके किरदार को भी काफी पसंद किया था. फिल्म में सुरेखा ने आयुष्मान खुराना की दादी का किरदार निभाया था।

Surekha Sikri

आर्थिक तंगी से जूझने की आई थी खबर

साल 2020 में जब सुरेखा ब्रेन स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती हुई थीं तब ऐसी खबरें आने लगी थीं कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं. लेकिन बाद में उनके मैनेजर ने इन खबरों को गलत बताया था. उन्होंने स्टेटमेंट जारी कर कहा था, ये सभी खबरें गलत है. सुरेखा जी की आर्थिक स्थिति सही है और उनके साथ उनके बच्चे भी है. उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत नहीं है. उनके कई शुभचिंतक, को स्टार्स और फिल्ममेकर्स मदद के लिए आगे आए जिसे देखकर काफी अच्छा लगा, लेकिन उन्हें अभी इसकी जरूरत नहीं है. उनका पूरा परिवार उनके साथ है।

साल 2019 में अपनी बीमारी पर बोली थीं सुरेखा

सुरेखा ने साल 2019 में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा था, 10 महीने पहले मुझे ब्रेन स्ट्रोक हो गा था और तबसे मैं रिकवर कर रही हूं. मैं शूटिंग के दौरान बाथरूम में गिर गई थी और मेरे सिर पर लग गई थी. मैं अपनी बीमारी की वजह से काम नहीं कर पा रही।

Surekha Sikri