बलराज कुंडू ने किया नए दल का एलान, हरियाणा जनसेवक पार्टी होगा नाम, एक नवंबर को जींद में रैली

lalita soni

0
218

बलराज कुंडू ने कहा कि हमने पार्टी इसलिए बनाई है क्योंकि सत्ता में मौजूद दलों समेत अधिकांश राजनीतिक दल युवाओं को गुमराह कर रहे हैं और लोक कल्याण के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। हजपा राजनीति को एक स्वच्छ पेशा बनाना चाहती है। पार्टी का टिकट साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों को दिया जाएगा।

Independent MLA Balraj Kundu formed Haryana Jansevak Party

रोहतक की महम विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने बुधवार को नए राजनीतिक दल हरियाणा जनसेवक पार्टी (एचजेपी) बनाने की घोषणा कर दी। जन्माष्टमी के अवसर पर चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी की शुरुआत की घोषणा की। कुंडू ने कहा कि भ्रष्टाचार, नशीली दवाओं के खतरे और बेरोजगारी से लड़ने के लिए एचजेपी का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा कि एक नवंबर को जींद में रैली होगी। इसमें पार्टी का चुनाव चिह्न, झंडा और पदाधिकारियों व घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। हरियाणा में अक्तूबर 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं। कुंडू ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से लड़ने के लिए इस पार्टी का गठन किया है।
हमने पार्टी इसलिए बनाई है क्योंकि सत्ता में मौजूद दलों सहित अधिकांश राजनीतिक दल युवाओं को गुमराह कर रहे हैं और लोक कल्याण के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। हजपा राजनीति को एक स्वच्छ पेशा बनाना चाहती है। पार्टी का टिकट साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों को दिया जाएगा जो शिक्षित और जन कल्याण के लिए समर्पित होंगे।