युवाओं की आवाज बने बलराज कुंडू, बोले: CET कब लोगे? सीएम को देना पड़ा जवाब!

Parmod Kumar

0
177

हरियाणा विधानसभा में महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने युवाओं की आवाज बनकर वो सवाल पूछा जिसका जवाब हर युवा जानना चाहता है, बलराज कुंडू ने शिक्षा विभाग में भर्तियां न होने का सवाल उठाया, इसके साथ सरकार से पूछा कि युवाओं को क्यों लटकाया जा रहा है, आखिर सरकार CET का एग्जाम कब लेगी? इसके बाद खुद मुख्यमंत्री को इसका जवाब देना पड़ा, सीएम ने कहा कि नवंबर में 5,6,7, को ये परीक्षा होगी, देखिये ये वीडियो