हरियाणा विधानसभा में महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने युवाओं की आवाज बनकर वो सवाल पूछा जिसका जवाब हर युवा जानना चाहता है, बलराज कुंडू ने शिक्षा विभाग में भर्तियां न होने का सवाल उठाया, इसके साथ सरकार से पूछा कि युवाओं को क्यों लटकाया जा रहा है, आखिर सरकार CET का एग्जाम कब लेगी? इसके बाद खुद मुख्यमंत्री को इसका जवाब देना पड़ा, सीएम ने कहा कि नवंबर में 5,6,7, को ये परीक्षा होगी, देखिये ये वीडियो















































