होम Election उपचुनाव के चलते अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादलों पर रोक

उपचुनाव के चलते अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादलों पर रोक

lalita soni

0
101

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी कर राज्य के 5 नगर निगम वार्डों के उपचुनावों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं करने के निर्देश दिए हैं। इन वार्डों में गुरुग्राम की नगर परिषद सोहना का वार्ड-15, नगर परिषद कैथल के वार्ड-1, नगर परिषद नारनौल के वार्ड-16, राजौंद नगरपालिका के वार्ड-5 और बावल नगरपालिका के वार्ड नंबर-15 में 5 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। इन उपचुनावों के नतीजे घोषित होने तक तबादलों पर यह रोक लागू रहेगी।

इन निर्देशों में कहा गया है कि इन चुनावों में शामिल किसी अधिकारी, कर्मचारी का स्थानांतरण आवश्यक समझा जाता है तो ऐसे मामलों में राज्य चुनाव आयोग से पूर्व लिखित में अनुमति लेना आवश्यक है।