मार्च में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Parmod Kumar

0
559

जल्दी ही फरवरी माह खत्म होने वाला है और मार्च महीना शुरू होगा। ऐसे में अगर यदि आपको बैंक से संबंधित जरूरी काम है तो उन्हें अभी से निपटाना शुरू कर दें क्योंकि मार्च माह में कुल 11 दिन बंद रहेंगे। मार्च माह में होली के त्योहार के अलावा भी कई दिन ऐसे हैं, जब अलग-अलग राज्यों में विशेष पर्व व त्योहार पर स्थानीय अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक जाने से पहले बैंक के अवकाश के बारे में जरूरी जानकारी जरूर ले लें।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के छुट्टियों के कैलेंडर पर नजर डाले तो देखेंगे कि मार्च में होली और महाशिवरात्रि को मिलाकर कुल 11 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा।

5 मार्च, 11 मार्च, 22 मार्च, 29 मार्च और 30 मार्च को बैंकों की छुट्टी रहेगी।

4 रविवार और 2 शनिवार भी बैंकों में अवकाश रहेगा।

5 मार्च 2021: चापचर कुट के उपलक्ष्य में मिजोरम के बैंकों में अवकाश रहेगा

11 मार्च 2021: महाशिवरात्री के अवसर पर अवकाश

22 मार्च 2021: बिहार दिवस की बिहार प्रदेश में छुट्टी

29 और 30 मार्च 2021: होली की छुट्टी रहेगी

उपरोक्त सभी छुट्टियों के अलावा बैंक हड़ताल के कारण भी काम प्रभावित रह सकता है। बैंक कर्मचारियों के 9 संगठनों का शीर्ष निकाय UFBU ने सार्वजिक क्षेत्र के दो बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में 15 मार्च से दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है। ऐसे में 15 और 16 मार्च को भी बैंक बंद रह सकते हैं। गौरतलब है कि मार्च माह की शुरुआत के साथ ही नया वित्त वर्ष भी आरंभ हो जाएगा। ऐसे में कोशिश यह करें कि ज्यादा से ज्यादा काम इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कर लिया जाए।